उत्तराखंड: हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज और कैंसर संस्थान को मिले 285 नए नर्सिंग अधिकारी

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से चयनित 1238 नर्सिंग अधिकारियों को प्रदेश के पांच राजकीय मेडिकल कॉलेजों और स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट हल्द्वानी में तैनाती दे दी गई है चिकित्सा शिक्षा विभाग ने तैनाती की सूची वेबसाइट medicaleducation.uk.gov.in पर जारी कर दी है। संबंधित मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर में टैक्स चोरी के सिंडिकेट पर सख्ती, कारोबारियों में हड़कंप

चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि सभी नर्सिंग अधिकारियों को रिक्त पदों के सापेक्ष तैनाती दी गई है। इनमें:

  • राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर – 248
  • राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा – 189
  • राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी – 221
  • राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून – 271
  • राजकीय मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर – 245
  • स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट हल्द्वानी – 64
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन, मेघालय को सौंपी गई 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी

सभी नर्सिंग अधिकारियों को अपने शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ संबंधित संस्थान में पहुंचना होगा, जहां कॉलेज प्रशासन उनके मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन करेगा। सत्यापन के बाद प्राचार्य द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। यदि सत्यापन में कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो अभ्यर्थी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अक्षय तृतीया पर खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट, यात्रा की तैयारियां पूरी

चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इन नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति से मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक सुधार होगा, जिससे मरीजों को बेहतर देखभाल मिल सकेगी।