उत्तराखंड: वन भूमि की बाधा दूर…स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में 2026 से शुरू होंगी कक्षाएं

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू करने की दिशा में एक बड़ी रुकावट आखिरकार दूर हो गई है। लंबे समय से अटकी वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को वन विभाग की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने घोषणा की कि शैक्षणिक सत्र 2026 से यूनिवर्सिटी में कक्षाएं शुरू की जा सकेंगी।

कई बार लौटी थी फाइल, अब बनी सहमति
खेल मंत्री ने विधानसभा भवन स्थित कार्यालय में खेल विभाग की समीक्षा बैठक के बाद बताया कि यूनिवर्सिटी के लिए वन भूमि हस्तांतरण की फाइल दो–तीन बार वन विभाग से वापस आ चुकी थी, लेकिन अब दोनों विभागों के बीच सहमति बन जाने से परियोजना आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने अधिकारियों को नए पदों के सृजन की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगा तीन दिवसीय पुस्तक मेला, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह

चंपावत महिला स्पोर्ट्स कॉलेज में भी अगले वर्ष क्लासेस
रेखा आर्या ने बताया कि चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में किया था, उसमें भी अगले साल से कक्षाएं शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं।

खिलाड़ियों की योजनाओं का भुगतान पूरा
मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत अक्टूबर तक का पूरा भुगतान लाभार्थियों को कर दिया गया है। अधिकारियों को आगामी महीनों के लिए तुरंत बजट की मांग भेजने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: ढेला रेंज में बाघिन का शव मिला, हाथियों के हमले की आशंका

पदक विजेता खिलाड़ियों की नियुक्ति पर बड़ा निर्णय
खेल विभाग पदक विजेता खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्म नौकरी देने को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव शासन को भेज रहा है। अब विभाग यह सुझाव देगा कि खिलाड़ियों की नियुक्ति के लिए अधिसंख्य पद केवल खेल विभाग में ही सृजित किए जाएं, ताकि अन्य विभागों पर निर्भरता न रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दिल्ली से मसूरी आ रही 27 सवारियों से भरी बस पलटी, बड़ा हादसा टला, एक घायल

आबकारी से मिलने वाले सेस पर नाराजगी
बैठक में मंत्री रेखा आर्या ने इस बात पर नाराजगी जताई कि आबकारी से एक रुपये प्रति बोतल सेस की राशि अब तक खेल विभाग को नहीं मिली है। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में मौजूद रहे
बैठक में विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक आशीष चौहान, अपर निदेशक अजय अग्रवाल, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य राजेश ममगाईं सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page