उत्तराखंड: 83 की उम्र में हिम्मत की उड़ान…ब्रिटिश महिला ने शिवपुरी में लगाई 117 मीटर की छलांग…देखें वीडियो

खबर शेयर करें

ऋषिकेश। कहते हैं, उम्र केवल एक संख्या है और साहस की कोई सीमा नहीं होती। इस कहावत को सच कर दिखाया है ब्रिटेन की 83 वर्षीय महिला ओलेना बायको ने। जिन्होंने उत्तराखंड के शिवपुरी में 117 मीटर की ऊंचाई से बंजी जंपिंग कर सभी को अचंभित कर दिया।

13 अक्तूबर को शूट किए गए इस वीडियो में ओलेना बायको को पूरी हिम्मत और आत्मविश्वास के साथ बंजी प्लेटफॉर्म से छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनका रोमांच और जोश देखकर हर कोई दंग रह गया। वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही यह तेजी से वायरल हो गया और लोग उनकी हिम्मत को सलाम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नवांशहर में आतंकी साजिश नाकाम, जंगल से आरपीजी-आईईडी और ग्रेनेड बरामद

टिप्पणी करते हुए कई यूजर्स ने लिखा—“उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है, जज्बा ही असली ताकत है।” वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ओलेना ने यह साबित कर दिया कि जीवन में कभी भी रोमांच और सपनों को जीने की कोई उम्र नहीं होती।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दीपावली से पहले कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, 58% डीए और बोनस जारी

ऋषिकेश का शिवपुरी क्षेत्र देश और दुनिया में एडवेंचर टूरिज्म के लिए जाना जाता है। यहां बंजी जंपिंग, रिवर राफ्टिंग और अन्य साहसिक खेलों का रोमांच हर साल हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है। लेकिन इस बार जो दृश्य सामने आया, उसने इस स्थान को और भी खास बना दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: मकान की दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

ओलेना बायको की यह छलांग न सिर्फ एडवेंचर प्रेमियों के लिए प्रेरणा है, बल्कि उन सभी के लिए संदेश भी है जो उम्र के बढ़ने को अपनी सीमाओं से जोड़ देते हैं। उन्होंने दिखा दिया कि अगर दिल जवान है तो 83 की उम्र में भी आसमान छूना मुमकिन है।

You cannot copy content of this page