देहरादून। प्रदेश के करीब नौ हजार सरकारी राशन विक्रेताओं के लिए दीपावली से पहले खुशखबरी आ सकती है। खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) और राज्य खाद्य योजना (एसएफवाई) के तहत मिलने वाले लाभांश को समान करने के निर्देश दिए हैं।
वर्तमान में एनएफएसए के तहत केंद्र सरकार 180 रुपये प्रति क्विंटल जबकि राज्य खाद्य योजना के तहत राज्य सरकार मात्र 50 रुपये प्रति क्विंटल लाभांश दे रही है। राशन विक्रेताओं की लंबे समय से मांग थी कि दोनों योजनाओं में मिलने वाला लाभांश समान किया जाए।
खाद्य आयुक्त चंद्रेश कुमार के अनुसार, इस संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। यदि शासन से मंजूरी मिल जाती है, तो राज्य खाद्य योजना में भी राशन विक्रेताओं को केंद्र सरकार के समान 180 रुपये प्रति क्विंटल लाभांश मिलेगा।
माना जा रहा है कि प्रस्ताव को दीपावली से पहले मंजूरी मिल सकती है, जिससे प्रदेशभर के राशन विक्रेताओं को बड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा।