देहरादून। विकासनगर क्षेत्र के बादामावाला में शुक्रवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। पानी की टंकी के पास स्थित मकान के एक कमरे में अंश गुप्ता (20) गंभीर अवस्था में मिला, उसके सिर में गोली लगी थी। परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। धूलकोट स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल में उपचार के दौरान अंश ने दम तोड़ दिया।
मृतक अंश गुप्ता उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में बीबीए एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र था। उसके पिता विवेक गुप्ता शहर के जाने-माने अधिवक्ता हैं। कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं के अनुसार, परिजनों ने बताया कि अंश शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे कॉलेज से घर लौटा था। पहले वह पिता के कमरे में गया और इसके बाद अपने कमरे में चले गया। कुछ देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई, जिस पर मां और बहन मौके पर पहुंचीं। अंदर अंश खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला।
घटनास्थल पर पिता की लाइसेंसी पिस्तौल पड़ी हुई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक ने पिस्तौल पिता के कमरे में रखे डिजिटल लॉकर से निकाली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, जबकि एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। मामले की जांच विभिन्न पहलुओं से की जा रही है।
