चमोली (देवाल)। देवाल विकासखंड की मोपाटा सड़क पर गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। विवाह समारोह से लौट रहे पांच लोगों से भरी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। हादसे में एक युवती और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, चौड़ और कोटेड़ा गांव के पांच लोग मोपाटा गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होकर सड़क तक पैदल पहुंचे थे। सड़क पर चौड़ गांव निवासी नारायण सिंह की कार खड़ी थी। बताया जा रहा है कि कार ढलान में खड़ी थी और जैसे ही सवारियां बैठीं, कार अचानक खाई की ओर लुढ़क गई। संदेह है कि सवारियों के चढ़ते समय गियर दब जाने से वाहन आगे बढ़ गया।
हादसे में चौड़ गांव की बसंती देवी (38) पत्नी कुंवर सिंह और मोहनी देवी (48) पत्नी स्व. मान सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, इसी गांव के भजन सिंह (65) पुत्र वादर सिंह ने उपचार के लिए ले जाते समय एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। घायलों में कोटेड़ा गांव की ज्योति (22) और चौड़ गांव के खिलाप सिंह (63) शामिल हैं।
थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया के अनुसार, वाहन लगभग 50 मीटर नीचे खाई में गिरा था। पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक तौर पर यह तकनीकी लापरवाही का मामला लग रहा है, हालांकि पूरी घटना की जांच की जा रही है।
