उत्तराखंड: 51 डाक्टरों का तबादला, डॉ. रश्मि पंत बनीं एनएचएम की प्रभारी निदेशक

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में एक बार फिर व्यापक स्तर पर तबादले करते हुए 51 चिकित्सकों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। साथ ही डॉ. रश्मि पंत को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है। यह कार्रवाई उत्तराखण्ड वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम, 2017 के तहत की गई है।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि तबादलों में पारदर्शिता, सेवा संतुलन और राज्यभर में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि “हमारा उद्देश्य है कि दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी हो, ताकि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।”

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: धामी कैबिनेट की बैठक आज, महिला नीति समेत कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

डॉ. कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि यह स्थानांतरण प्रक्रिया केवल प्रशासनिक औपचारिकता नहीं, बल्कि मानव संसाधन प्रबंधन की रणनीति का हिस्सा है। जो चिकित्सक लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत थे, उन्हें सेवा आवश्यकता के अनुसार नई तैनाती दी गई है। वहीं कुछ को उनकी विशेषज्ञता के अनुसार स्थान आवंटित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आईटीबीपी को मिले 36 नए जांबाज अधिकारी, मसूरी में भव्य पासिंग आउट परेड

स्थानांतरण आदेशों में जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी और राजकीय मेडिकल कॉलेजों में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सक और जनरल फिजिशियन शामिल हैं। कई चिकित्सकों को उनके अनुरोध के आधार पर स्थान आवंटित किया गया है, जबकि अन्य को सेवा अवधि और विभागीय आवश्यकता के अनुरूप बदला गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षकों को मिला अनुभवात्मक शिक्षा और डिजिटल सुरक्षा का प्रशिक्षण

तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही स्थानांतरण की संपूर्ण सूची विभागीय पोर्टल पर सार्वजनिक करेगा, ताकि संस्थानों को समय से तैनाती सुनिश्चित करने में सुविधा हो और किसी भी भ्रम की स्थिति से बचा जा सके।

लिस्ट यहां देखें

You cannot copy content of this page