यूपीसीएल ने नई विद्युत दरों के टैरिफ प्रस्ताव पर मांगे सुझाव, 15 फरवरी आखिरी तारीख

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए विद्युत दरों में बदलाव के प्रस्ताव पर सुझाव मांगे हैं। उपभोक्ता 15 फरवरी तक अपने सुझाव नियामक आयोग और यूपीसीएल को भेज सकते हैं। यूपीसीएल ने टैरिफ प्रस्ताव की कॉपियां अपने सभी संबंधित कार्यालयों में निशुल्क देखने की व्यवस्था की है।

29.23 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं दरें
यूपीसीएल के अनुसार, टैरिफ प्रस्ताव में विद्युत दरों में औसतन 12.01 प्रतिशत बढ़ोतरी का सुझाव दिया गया है। पिटकुल और यूजेवीएनएल के प्रस्तावों को शामिल करने पर यह बढ़ोतरी 29.23 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: सीजेरियन में लापरवाही से प्रसूता की मौत, पति ने डीएम से की शिकायत

श्रेणीवार प्रस्तावित बढ़ोतरी:

  • बीपीएल उपभोक्ता: एनर्जी चार्ज में 5% वृद्धि, फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं।
  • घरेलू उपभोक्ता: सभी स्लैब में औसतन 11.92% बढ़ोतरी।
  • अघरेलू श्रेणी: 12.66% वृद्धि।
  • सिंगल प्वाइंट बल्क सप्लाई: 13.14% वृद्धि।
  • गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी: 12.54% वृद्धि।
  • निजी नलकूप: 5% वृद्धि।
  • औद्योगिक श्रेणी: 11.91% वृद्धि।
  • मिश्रित भार: 12.56% वृद्धि।
  • रेलवे ट्रैक्शन: 13.54% वृद्धि।
  • विविध शुल्क: 5% वृद्धि।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बीआरपी-सीआरपी के 955 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, प्रयाग पोर्टल एक सप्ताह के लिए फिर से खुला

सुझाव भेजने की प्रक्रिया
उपभोक्ता अपने सुझाव निम्नलिखित तरीकों से भेज सकते हैं:

  1. नियामक आयोग कार्यालय, निकट आईएसबीटी, डाकघर माजरा, देहरादून।
  2. यूपीसीएल के हर सब-स्टेशन पर रखे गए ड्रॉप बॉक्स में।

जनसुनवाई के बाद होगा अंतिम फैसला
सभी सुझावों और आपत्तियों को नियामक आयोग जनसुनवाई के दौरान सुनेगा। इसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। नई विद्युत दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बदरीनाथ हाईवे पर मध्यप्रदेश के यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक लापता, दो गंभीर घायल

उपभोक्ताओं को अपने विचार साझा करने और प्रस्तावित बढ़ोतरी पर अपनी राय देने का अवसर है। यह बदलाव हर उपभोक्ता को प्रभावित कर सकता है, इसलिए समय पर सुझाव देना महत्वपूर्ण है।

You cannot copy content of this page