अटल जी की 101वीं जयंती: ‘सदैव अटल’ पर श्रद्धांजलि, पीएम मोदी बोले-राष्ट्रहित ही था उनका सबसे बड़ा संकल्प

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। देश आज भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धा और सम्मान के साथ याद कर रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित अनेक वरिष्ठ नेता और सामाजिक हस्तियां दिल्ली स्थित अटल जी के स्मारक ‘सदैव अटल’ पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में PCS के 122 पदों पर भर्ती, आयोग जल्द जारी करेगा विज्ञप्ति

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर एक भावुक वीडियो संदेश साझा किया। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के आचरण, विचार और अटल संकल्प को भारतीय राजनीति के लिए आदर्श बताया। पीएम मोदी ने संस्कृत श्लोक का उल्लेख करते हुए कहा कि अटल जी की जयंती उनके व्यक्तित्व, मूल्यों और राष्ट्र के प्रति समर्पण से प्रेरणा लेने का अवसर है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया।

यह भी पढ़ें 👉  हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी, 40 मिनट तक हवा में चक्कर लगाने के बाद कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित विशेष कार्यक्रमों के तहत ‘सदैव अटल’ स्मारक पर संगीतबद्ध श्रद्धांजलि सभा भी हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के अलावा पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और अनेक धर्मगुरु शामिल हुए। कार्यक्रम में अटल जी के कवि-हृदय, संवादप्रिय राजनीति और दूरदर्शी नेतृत्व को याद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरे दिन भी कुलगाम में आतंकियों से भीषण मुठभेड़, अब तक तीन ढेर, 2025 का सबसे बड़ा ऑपरेशन

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर देशभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उनके विचारों, लोकतांत्रिक मूल्यों और विकासपरक दृष्टि को याद करते हुए नेताओं और नागरिकों ने उन्हें आधुनिक भारत के महान राजनेता के रूप में नमन किया।