कैंची धाम जा रही स्कॉर्पियो खाई में समाई…यूपी के तीन सैलानियों की मौत, छह घायल

खबर शेयर करें

भवाली। बरेली के पीलीभीत से कैंची धाम दर्शन के लिए जा रहे सैलानियों की स्कॉर्पियो भवाली–अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगलाट के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। भीषण हादसे में तीन सैलानियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन में बच्चे व चालक समेत कुल 9 लोग सवार थे।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घायलों को खाई से निकालकर भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया। कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि हादसे में कुल नौ लोग सवार थे, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लाड़ली प्रकरण: जनआक्रोश के बाद सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की पुनर्विचार याचिका

सीएचसी के डॉक्टर रमेश कुमार के अनुसार, अस्पताल पहुंचने से पहले ही गंगा देवी (56), नैंसी गंगवार (24) और बृजेश कुमारी (26) की मौत हो चुकी थी। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल छह घायलों को बेहतर इलाज के लिए हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: गेठिया पड़ाव में भीषण सड़क हादसा: किशोर की मौत, तीन युवक गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और वाहन के अनियंत्रित होने को दुर्घटना की वजह माना जा रहा है।

घायलों का विवरण
1. ऋषि पटेल उर्फ यूवी पुत्र राहुल पटेल उम्र 7 वर्ष,
2. स्वाति पत्नी भूप राम उम्र 20 वर्ष,
3. अक्षय पुत्र ओमेंद्र सिंह उम्र 20 वर्ष
4. राहुल पटेल पुत्र भूप राम उम्र 35 वर्ष, निवासीगण ग्राम चावण पोस्ट मुड़िया थाना इज्जतनगर बरेली,
5. करन उर्फ सोनू पुत्र जितेंद्र निवासी गुजरात उम्र 25 वर्ष,
6. ज्योति पत्नी करन निवासी गुजरात उम्र 25 वर्ष,