हल्द्वानी: रामपुर रोड स्थित बालाजी मोटर्स शोरूम से तीन एक्टिवा चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शहर के रामपुर रोड स्थित श्री बालाजी मोटर्स शोरूम से तीन एक्टिवा स्कूटी और स्पेयर पार्ट्स चोरी होने का मामला सामने आया है। देर रात हुई इस चोरी की वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर शोरूम का गेट चाबी से खोलते हुए अंदर प्रवेश करता दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जुलाई में बिजली बिल पर 20 पैसे प्रति यूनिट की मार, आयोग ने दी वसूली की सशर्त मंजूरी

रुद्रपुर गल्ला मंडी निवासी शोरूम स्वामी राजेश बंसल ने बताया कि उनका शोरूम हल्द्वानी के रामपुर रोड पर स्थित है, जहां आठ कर्मचारी कार्यरत हैं। जब वह स्टाफ के साथ स्टॉक का मिलान कर रहे थे, तो तीन एक्टिवा स्कूटी और कुछ स्पेयर पार्ट्स गायब पाए गए। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें चोरी की पूरी घटना सामने आई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: अधिकारी-कर्मचारी नहीं डाल सकेंगे विवादित पोस्ट, सरकार बनाएगी सोशल मीडिया आचार संहिता

शोरूम स्वामी के अनुसार फुटेज में दिखाई दे रहा अज्ञात व्यक्ति ही तीनों स्कूटी और स्पेयर पार्ट्स चोरी कर ले गया। पीड़ित की ओर से कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण आज से शुरू, अब तक 21.55 लाख श्रद्धालुओं ने कराया ऑनलाइन पंजीकरण

इस मामले में हल्द्वानी कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।