उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग में मालामाल पोस्टिंग का खेल खत्म, प्रभारी महानिदेशक ने सभी अवैध सम्बद्धीकरण किए रद्द…आदेश जारी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी/देहरादून। उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों की मनमानी अब नहीं चलेगी। प्रभारी महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सुनीता टम्टा ने विभाग में चल रही बिना अनुमति के सम्बद्धीकरण की प्रथा पर बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने मंडल और जनपद स्तर पर अधिकारियों द्वारा अपने स्तर से किए गए सभी सम्बद्धीकरण आदेशों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

यह सख्त फैसला स्वास्थ्य मंत्री के पूर्व आदेशों की अनदेखी को देखते हुए लिया गया है। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि सिर्फ दो स्थानों – उप जिला चिकित्सालय रामनगर और सीएचसी हल्दूचौड़ – को अस्थायी रूप से छूट दी गई है, बाकी सभी सम्बद्धीकरण अब अवैध माने जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे हल्द्वानी, 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में हुए शामिल...Video

बिना अनुमति के आदेशों पर ब्रेक

महानिदेशक ने दो टूक कहा है कि मंत्री स्तर से पहले ही निर्देश जारी हो चुके थे कि सम्बद्धीकरण जैसे फैसले बिना शासन की अनुमति के नहीं किए जाएं, लेकिन इसके बावजूद कुछ अधिकारियों ने अपने स्तर से आदेश जारी कर दिए। इसे उच्चाधिकारियों की अवहेलना माना गया है और अब इस पर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सिंचाई विभाग में अभियंताओं के बंपर तबादले, नवनियुक्त 42 सहायक अभियंताओं की हुई तैनाती

अब बिना प्रस्ताव नहीं होगा सम्बद्धीकरण

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी विशेष परिस्थिति में सम्बद्धीकरण आवश्यक हो, तो संबंधित अधिकारी को उसका विस्तृत प्रस्ताव महानिदेशालय को भेजना अनिवार्य होगा। तब तक कोई भी सम्बद्धीकरण मान्य नहीं होगा।

वेतन भी मूल तैनाती पर ही

जुलाई 2025 से सम्बद्ध कार्मिकों का वेतन भी उनके मूल तैनाती स्थल पर योगदान के बाद ही जारी किया जाएगा। इसके लिए सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल बच्चों के समग्र विकास को समर्पित: समित टिक्कू

विभागीय गलियारों में हड़कंप

महानिदेशक के इस आदेश के बाद विभागीय गलियारों में खासी हलचल है। जहां एक ओर यह निर्णय पारदर्शिता और अनुशासन की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है, वहीं इससे उन अधिकारियों में हड़कंप मचा है, जो अब तक अपने स्तर पर मनमाने आदेश जारी कर रहे थे। प्रभारी महानिदेशक ने साफ शब्दों में कहा है कि इस आदेश का उल्लंघन किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।