अंगीठी के धुएं से दम घुटने पर दंपति की मौत, शादी समारोह में शामिल होने आये थे

खबर शेयर करें

टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी स्थित भिलंगना ब्लॉक के ग्राम पंचायत द्वारी-थापला में एक दुखद हादसा सामने आया है। यहां शादी समारोह में शामिल होने आए दंपति की अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक मदनमोहन सेमवाल (52) और उनकी पत्नी यशोदा देवी (48) घनसाली से अपने चाचा के लड़के के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए द्वारी-थापला गांव आए थे। 16 जनवरी की रात करीब साढ़े 10 बजे, खाना खाने के बाद दोनों अंगीठी से आग सेंक रहे थे और ठंड से बचने के लिए कमरे के अंदर चले गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अब राशन के साथ मिलेगा सरसों का तेल, मंत्री ने दिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

ग्राम प्रशासक रिंकी देवी ने बताया कि कमरे में अंगीठी के धुएं से गैस का निर्माण हुआ, जिससे दंपति की दम घुटने से मौत हो गई। अगले दिन सुबह, जब उनके बेटे ने उन्हें जगाने की कोशिश की, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर देखा और दोनों को मृत पाया।

यह भी पढ़ें 👉  टोना-टोटका के संदेह में पिता-पुत्र की हत्या, जवाबी हमले में एक ग्रामीण की मौत

मदनमोहन सेमवाल राजकीय इंटर कॉलेज सरस्वती सैण में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। घटना के बाद, ग्रामीणों ने यह मानते हुए कि मौत अंगीठी के धुएं से हुई है, पुलिस को सूचना नहीं दी। अंततः परिवारजनों और गांववासियों ने मृतक दंपति का दाह संस्कार उनके पैतृक घाट पर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश मंत्रिमंडल की अहम बैठक 12 फरवरी को, भू-कानून व बजट प्रस्तावों पर होगा मंथन

इस घटना के बाद मृतक के बेटे और बेटी गहरे सदमे में हैं। वहीं, पूरे गांव में शोक का माहौल है। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने मामले में कोई पुलिस सूचना न मिलने की पुष्टि की है।

You cannot copy content of this page