हल्द्वानी में दो डायग्नोस्टिक सेंटरों का औचक निरीक्षण, सत्यम डायग्नोस्टिक का अल्ट्रासाउंड कक्ष सील

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को हल्द्वानी क्षेत्र के दो चिकित्सा जांच केंद्रों राघव पैथ लेब मुखानी और सत्यम डायग्नोस्टिक सेंटर हीरानगर का पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वेता भंडारी, ललित ढोंडियाल और जगदीश चंद्र शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शासकीय धन गबन मामले में दोषी लिपिक को पांच साल की सश्रम कैद, कोर्ट ने लगाया दस हजार का जुर्माना

निरीक्षण के दौरान सत्यम डायग्नोस्टिक सेंटर हीरानगर में कई गंभीर अनियमितताएँ सामने आईं। मौके पर रेडियोलॉजिस्ट मौजूद नहीं थे, जबकि अल्ट्रासाउंड के लिए 26 मरीजों की पर्चियाँ काटी गई थीं। स्टाफ इस संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। एएनसी रजिस्टर और फॉर्म–एफ पर रेडियोलॉजिस्ट के हस्ताक्षर भी नहीं पाए गए। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज मांगे जाने पर स्टाफ ने कैमरा खराब होने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी और नैनीताल में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई क्लीनिकों के दस्तावेजों में मिली खामियां, नोटिस जारी

गंभीर लापरवाही को देखते हुए निरीक्षण समिति ने केंद्र संचालकों को कड़ी फटकार लगाई तथा अल्ट्रासाउंड कक्ष को अग्रिम आदेश तक ताला लगाकर सील कर दिया और चाबी मौके पर ही जब्त कर ली। साथ ही केंद्र को तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टिकरण प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सर्दी की पहली बारिश से किसानों में खुशी, फसलों के लिए वरदान साबित होगी

वहीं, राघव पैथ लेब मुखानी में दस्तावेज और व्यवस्थाएँ संतोषजनक पाई गईं।

You cannot copy content of this page