हल्द्वानी: दीक्षांत इंटरनेशनल विद्यालय के छात्रों ने LSMUN सम्मेलन में बटोरी प्रशंसा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। दीक्षांत इंटरनेशनल विद्यालय के विद्यार्थियों ने 25-26 अप्रैल को काशीपुर स्थित लिटिल स्कॉलर्स स्कूल में आयोजित LSMUN (लिटिल स्कॉलर्स मॉडल यूनाइटेड नेशंस) सम्मेलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

सम्मेलन में विद्यालय के 34 छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर आधारित समितियों में भाग लिया और प्रभावशाली जीएसएल (जनरल स्पीकर लिस्ट) भाषणों के माध्यम से अपनी कूटनीतिक समझ और नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया।
प्रतियोगिता में कई छात्रों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कारों से नवाज़ा गया, जिनमें मौखिक उल्लेख, विशेष उल्लेख और उच्च प्रशंसा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गुलाब घाटी में भूस्खलन से यातायात बाधित, वन-वे से चल रहा आवागमन...Video

पुरस्कार विजेता इस प्रकार रहे:
यूएनएससी: मौखिक उल्लेख – प्रियांश जोशी एवं फाल्गुनी पांडे
स्पेकपोल: मौखिक उल्लेख – पार्थ पांडे
यूएनसीएसटी: उच्च प्रशंसा – प्रनिका अग्रवाल; विशेष उल्लेख – अंश झा
सीसीसी: मौखिक उल्लेख – आरव क्वात्रा
यूएन वुमन 1: मौखिक उल्लेख – हंसिका कोहली
यूएन वुमन 2: मौखिक उल्लेख – गुनीत कौर
लोकसभा: मौखिक उल्लेख – प्रथा बिष्ट

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में PCS के 122 पदों पर भर्ती, आयोग जल्द जारी करेगा विज्ञप्ति

विद्यालय प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि छात्रों की यह उपलब्धि संस्थान के शैक्षिक एवं सह-पाठ्यक्रमों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।





You cannot copy content of this page