मसूरी। शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। स्विमिंग पूल में डूबने से कक्षा 7 के छात्र की मौत हो गई। हादसे के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत छात्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, मृतक छात्र दिल्ली का निवासी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृत छात्र दिल्ली का रहने वाला था और स्कूल के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस स्कूल प्रशासन से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि हादसा लापरवाही का नतीजा था या किसी और वजह से हुआ।
स्कूल प्रशासन की भूमिका पर सवाल
स्विमिंग पूल में छात्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आमतौर पर पूल में तैराकी सत्र के दौरान प्रशिक्षक और लाइफगार्ड की मौजूदगी जरूरी होती है। क्या हादसे के समय सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था, इस पर जांच जारी है।
परिजनों को दी गई सूचना
छात्र की मौत की खबर से परिजन सदमे में हैं। उन्हें हादसे की सूचना दे दी गई है और वे मसूरी के लिए रवाना हो चुके हैं।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और स्कूल प्रशासन से हादसे की परिस्थितियों को लेकर जवाब मांगा गया है।