नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में इस वर्ष होने जा रहे टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम की कमान एडेन मार्करम को सौंपी गई है, जबकि तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा चोट से उबरकर टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। हालांकि, चयनकर्ताओं के फैसले ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि ट्रिस्टन स्टब्स और रेयान रिकेल्टन को टीम में जगह नहीं मिली है।
दक्षिण अफ्रीका की चयन समिति ने इस बार युवा खिलाड़ियों पर खास भरोसा जताया है। टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है, जिनमें कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, क्वेन मफाका और जेसन स्मिथ शामिल हैं। ये खिलाड़ी पहली बार टी20 विश्व कप जैसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाते नजर आएंगे।
तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की टीम में वापसी को दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। वह हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई सफेद गेंद की सीरीज में पसली की चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे, लेकिन अब फिट होकर विश्व कप में खेलने के लिए तैयार हैं।
टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप-डी में रखा गया है, जहां उसका सामना अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूजीलैंड और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से होगा। टीम अपने अभियान की शुरुआत 9 फरवरी को अहमदाबाद में कनाडा के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम:
एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक, टोनी डी जॉर्जी, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेन मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, कगिसो रबाडा और जेसन स्मिथ।
