कालाढूंगी में अवैध कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, 36 पाउच बरामद

खबर शेयर करें

कालाढूंगी। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशों पर जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे के नेतृत्व में कालाढूंगी पुलिस ने एक तस्कर को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने के मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, अब 10 दिसंबर को होगा फैसला

प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 23 दिसंबर 2025 को चेकिंग के दौरान रिहान पुत्र शाहिद हुसैन, निवासी वार्ड नंबर–4, कोतवाली कालाढूंगी, उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 36 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: ट्रक की चपेट में आकर 7 वर्षीय बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

इस संबंध में कोतवाली कालाढूंगी में FIR संख्या 146/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: सागौन के पेड़ काट रहे वन तस्करों से मुठभेड़, एक आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार

पुलिस टीम:
▪️ अपर उप निरीक्षक जयपाल सिंह
▪️ कांस्टेबल अमनदीप सिंह
▪️ कांस्टेबल किशन नाथ