नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल की शादी टलने के बाद सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर तेज हो गया है। शादी 23 नवंबर 2025 को होनी थी, लेकिन स्मृति मंधाना के पिता को माइनर हार्ट अटैक आने के कारण समारोह को आगे बढ़ा दिया गया। इसके बाद इंटरनेट पर ब्रेकअप की खबरों से लेकर धोखा देने जैसी कई अफवाहें वायरल होने लगीं। हालांकि इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
अफवाहों की आग तब और भड़की जब इंस्टाग्राम से शादी से जुड़े कुछ पोस्ट हटाए गए और एक कथित चैट वायरल होने लगी, जिसमें पलाश पर बेवफाई के आरोप लगाए गए। दोनों परिवारों ने इन चर्चाओं पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
इस पूरे विवाद के बीच सोशल मीडिया पर चर्चा में आई ‘मिस्ट्री गर्ल’ मैरी डी’कोस्टा ने खुद आगे आकर सफाई दी है। मैरी ने कहा कि उनका पलाश मुच्छल से किसी भी प्रकार का व्यक्तिगत संपर्क नहीं है और वह उनसे कभी मिली भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जो चैट वायरल हो रही है, वह मात्र एक महीने की बातचीत पर आधारित है, जिसे संदर्भ से हटाकर गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है।
मैरी ने स्पष्ट किया कि वह न तो कोरियोग्राफर हैं और न ही वह व्यक्ति जिसके नाम को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने स्मृति मंधाना के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि उनका किसी भी महिला को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है। लगातार मिल रही नफरत और ट्रोलिंग के कारण उन्हें अपना सोशल मीडिया अकाउंट प्राइवेट करना पड़ा।
इस बीच, मंधाना और पलाश की ओर से आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा बनी हुई है। प्रशंसकों ने दोनों के लिए सोशल मीडिया पर शुभकामनाएँ भेजते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
