मास्को। रूस ने यूक्रेन पर राष्ट्रपति वोलोदिमीर पुतिन के राजकीय आवास को निशाना बनाने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कथित तौर पर कीव की ओर से किए गए 91 ड्रोन हमलों के सबूत पेश करते हुए वीडियो फुटेज जारी किया।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार 28-29 दिसंबर की मध्यरात्रि को यूक्रेन ने एक साथ कई दिशाओं से लंबी दूरी के ड्रोन भेजकर राष्ट्रपति के आवास पर हमला करने का प्रयास किया। हालांकि रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी 91 ड्रोन मार गिराए और आवास को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा।
मंत्रालय ने बताया कि ब्रायन्स्क, स्मोलेंस्क और नोवगोरोड क्षेत्रों में ड्रोन गिराए गए। जारी फुटेज में बर्फ पर पड़े काले ड्रोन का मलबा, लकड़ी के हिस्से और लाल तार दिखाई दे रहे हैं। रूस का दावा है कि प्रत्येक ड्रोन में करीब छह किलोग्राम विस्फोटक लदा हुआ था और यह हमला पूरी तरह लक्षित, सुनियोजित और चरणबद्ध तरीके से किया गया था।
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भी इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि नोवगोरोड क्षेत्र में स्थित राष्ट्रपति के राजकीय आवास को निशाना बनाने के लिए भेजे गए सभी ड्रोन एयर डिफेंस ने नष्ट कर दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घटना के बावजूद मॉस्को संघर्ष समाधान के लिए अमेरिका के साथ चल रही कूटनीतिक बातचीत से पीछे नहीं हटेगा।
वहीं यूक्रेन ने राष्ट्रपति आवास पर हमले की किसी भी कोशिश से साफ इनकार किया है और रूस के आरोपों को निराधार बताया है।
इस बीच दुनिया के कई देशों ने राष्ट्रपति आवास को निशाना बनाए जाने की खबरों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जताते हुए शांति की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि रूस के राष्ट्रपति के आवास को निशाना बनाए जाने की रिपोर्ट बेहद चिंताजनक है और युद्ध समाप्त कर शांति की दिशा में कूटनीतिक प्रयास ही सबसे व्यवहारिक रास्ता हैं।
चीन ने भी दोनों पक्षों से संयम बरतने और तनाव बढ़ाने से बचने की अपील की है।
