हल्द्वानी/देहारादून। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक दरोगा और रेलवे के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के एक तकनीशियन को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि दरोगा ने एक डंपर मालिक से दुर्घटना के मामले में मुकदमा दर्ज न करने और वाहन जब्त न करने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। सीबीआई की टीम दोनों आरोपियों को अपने साथ देहरादून ले गई।
तीन गाड़ियों से पहुंची सीबीआई टीम, गेस्ट हाउस के पास दबोचा
सीबीआई की टीम रविवार दोपहर तीन गाड़ियों में काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंची। योजना के तहत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हरीश और लालकुआं स्टेशन के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में कार्यरत तकनीशियन जसवीर को स्टेशन परिसर स्थित गेस्ट हाउस के पास बुलवाया गया। जैसे ही दोनों वहां पहुंचे, टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
दो लाख से 20 हजार में तय हुई रिश्वत की रकम
सीबीआई द्वारा दर्ज मुकदमे के अनुसार, आरपीएफ दरोगा ने डंपर मालिक से उसकी गिरफ्तारी न करने और वाहन जब्त न करने के लिए पहले दो लाख रुपये की मांग की थी। बाद में सौदेबाजी के बाद तकनीशियन जसवीर की मध्यस्थता पर यह रकम 20 हजार रुपये तय हुई। सीबीआई को इस भ्रष्टाचार की सूचना पहले ही मिल चुकी थी, जिसके बाद जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सीबीआई ने आरोपियों को देहरादून ले जाकर शुरू की पूछताछ
गिरफ्तारी के बाद सीबीआई टीम आरोपियों को देहरादून ले गई, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई के लिए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, जांच के दायरे में अन्य संदिग्ध नाम भी आ सकते हैं।