BCCI में बड़ा बदलाव: रोजर बिन्नी हटेंगे, राजीव शुक्ला बने कार्यवाहक अध्यक्ष

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट तेज हो गई है। बोर्ड अध्यक्ष और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रोजर बिन्नी जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। BCCI के संविधान में निर्धारित 70 साल की आयु सीमा के नियम के चलते यह बदलाव होना तय माना जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को कार्यवाहक अध्यक्ष (Acting President) नियुक्त कर दिया गया है और उन्होंने कामकाज संभाल भी लिया है। शुक्ला साल 2020 से उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं और वे इस जिम्मेदारी को तब तक निभाएंगे, जब तक नया अध्यक्ष नहीं चुन लिया जाता।

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सामूहिक अपराध में हर आरोपी जिम्मेदार

जानकारी के अनुसार, राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में 27 अगस्त को BCCI अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें Dream11 के हटने के बाद टीम इंडिया के नए टाइटल स्पॉन्सर को लेकर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि यह बैठक नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया का संकेत है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बस के ब्रेक फेल, दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत

रोजर बिन्नी को वर्ष 2022 में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जगह BCCI का 36वां अध्यक्ष बनाया गया था। गांगुली 2019 से 2022 तक इस पद पर रहे। बिन्नी BCCI की कमान संभालने वाले तीसरे पूर्व क्रिकेटर हैं।

दिलचस्प तथ्य यह है कि राष्ट्रीय खेल प्रशासन कानून (National Sports Governance Law) लागू होने की प्रक्रिया में होने के बावजूद, BCCI अगले महीने सितंबर में ही अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) और चुनाव आयोजित करेगा। खेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि जब तक नया कानून औपचारिक रूप से लागू नहीं होता, तब तक चुनाव मौजूदा संविधान (लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर आधारित) के तहत ही होंगे।