उत्तराखंड: प्राथमिक स्कूलों में 1670 सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती तेज, 61,861 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को गति मिल गई है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि 1670 रिक्त पदों पर भर्ती जल्द पूरी की जाएगी। इन पदों के लिए प्रदेशभर से कुल 61,861 आवेदन प्राप्त हुए हैं और विभाग ने भर्ती प्रक्रिया विधिवत शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  महाशिवरात्रि पर तय होगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि और समय

शिक्षा मंत्री के अनुसार, जिलावार आवेदनों की संख्या में भारी उत्साह देखने को मिला है। पौड़ी जिले में 230 पदों के लिए 6,600 आवेदन आए हैं। चमोली में 162 पदों पर 6,040, रुद्रप्रयाग में 155 पदों के लिए 5,667, टिहरी में 216 पदों के लिए 6,100 तथा उत्तरकाशी में 134 पदों के लिए 5,259 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा में उठा महिला-बाल अपराधों का मुद्दा, उत्तराखंड को मिले तीन नए फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय

देहरादून जिले में 97 पदों के लिए 2,813, नैनीताल में 129 पदों के लिए 6,255, अल्मोड़ा में 241 पदों के लिए 6,634, बागेश्वर में 118 पदों के लिए 5,780 आवेदन दर्ज किए गए हैं। वहीं चंपावत में 85 पदों के लिए 5,190 और पिथौरागढ़ में 103 पदों के लिए 5,523 आवेदन मिले हैं।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सभी जिलों में अभ्यर्थियों के आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है। इसके बाद मेरिट सूची तैयार कर विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निर्धारित समयसीमा के भीतर संपन्न की जाए, ताकि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी शीघ्र दूर हो सके।