1 मई से महंगा होगा एटीएम से कैश निकालना, RBI ने इंटरचेंज फीस में की बढ़ोतरी

खबर शेयर करें

नई दिल्ली: अगर आप नियमित रूप से दूसरे बैंकों के एटीएम से कैश निकालते हैं या बैलेंस चेक करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम इंटरचेंज शुल्क में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है, जो 1 मई 2025 से प्रभावी हो जाएगा। इस बदलाव के बाद, अपने होम बैंक नेटवर्क से बाहर अन्य बैंकों के एटीएम का उपयोग करने पर ग्राहकों को अधिक शुल्क देना होगा, मुफ्त ट्रांजैक्शन सीमा पार करने पर।

यह भी पढ़ें 👉  आईआईटी बाबा के खिलाफ एफआईआर, नशे में सुसाइड की दी थी सूचना

क्या बदल रहा है?
अब तक ग्राहकों से मुफ्त सीमा के बाद प्रत्येक कैश ट्रांजैक्शन पर ₹17 शुल्क लिया जाता था, जो अब बढ़कर ₹19 प्रति ट्रांजैक्शन हो जाएगा।
वहीं, बैलेंस चेक करने के लिए ₹6 की फीस को बढ़ाकर ₹7 प्रति ट्रांजैक्शन किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में पारित, पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक कदम

यह बदलाव भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के प्रस्ताव पर आधारित है, जिसे RBI ने स्वीकृति दे दी है।

मुफ्त लेनदेन की सीमा क्या है?

  • मेट्रो शहरों में: अन्य बैंकों के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजैक्शन (कैश निकासी और बैलेंस चेक सहित) हर महीने।
  • नॉन-मेट्रो शहरों में: यह सीमा 3 फ्री ट्रांजैक्शन प्रति माह है।
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: टैक्स चोर कारोबारियों में 'मुखिया' बनने की जंग, अधिकारियों की भूमिका पर सवाल

इन सीमाओं के बाद किए गए हर लेनदेन पर नया बढ़ा हुआ शुल्क लागू होगा।

ग्राहकों के लिए सलाह:

  • हो सके तो कैश निकासी के लिए अपने बैंक के एटीएम का ही उपयोग करें।
  • डिजिटल पेमेंट और मोबाइल बैंकिंग का अधिक उपयोग कर शुल्क से बचा जा सकता है।
  • बैंक द्वारा निर्धारित फ्री लिमिट की जानकारी समय-समय पर जांचते रहें।