पंजाबी सिंगर बी प्राक को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस गैंग ने मांगी 10 करोड़ की फिरौती

खबर शेयर करें

दिलनूर के पास आया धमकी भरा कॉल और ऑडियो, SSP मोहाली ने दिए जांच के आदेश

मोहाली। पंजाबी और बॉलीवुड के मशहूर गायक बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुख्यात लॉरेंस गैंग के नाम पर बी प्राक से 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। यह धमकी सीधे बी प्राक को नहीं, बल्कि उनके करीबी दोस्त और पंजाबी सिंगर दिलनूर के जरिए दी गई है, जिससे संगीत जगत में हड़कंप मच गया है।

Threat Call and Extortion Demand Shock Music Industry: मामले में सामने आया है कि पंजाबी गायक दिलनूर को 5 और 6 जनवरी को विदेश के नंबरों से कॉल और ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई। एएनआई के अनुसार, दिलनूर ने इस संबंध में एसएसपी मोहाली के पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि कॉल करने वाले ने खुद को अरजू बिश्नोई बताते हुए बी प्राक के लिए 10 करोड़ रुपये की फिरौती का संदेश देने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

दिलनूर के मुताबिक, 5 जनवरी को उन्हें एक विदेशी नंबर से दो मिस्ड कॉल आए थे, जिन्हें उन्होंने रिसीव नहीं किया। इसके बाद 6 जनवरी की दोपहर एक अन्य विदेशी नंबर से कॉल आया। जब दिलनूर ने फोन उठाया तो बातचीत संदिग्ध लगी, जिसके चलते उन्होंने तुरंत कॉल काट दी।

यह भी पढ़ें 👉  71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025: मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, शाहरुख-मैसी बने बेस्ट एक्टर, रानी मुखर्जी बेस्ट एक्ट्रेस

कॉल कटने के कुछ ही देर बाद दिलनूर को एक वॉइस मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें साफ तौर पर धमकी दी गई थी। ऑडियो संदेश में कहा गया कि यदि एक सप्ताह के भीतर 10 करोड़ रुपये की फिरौती नहीं दी गई तो गायक बी प्राक को गंभीर नुकसान पहुंचाया जाएगा। धमकी भरे इस संदेश के बाद दिलनूर घबरा गए और बिना देर किए पुलिस से संपर्क किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मोहाली ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस कॉल के स्रोत, विदेशी नंबरों और धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने में जुट गई है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि धमकी लॉरेंस गैंग से सीधे जुड़ी है या किसी ने उनके नाम का इस्तेमाल कर डराने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चमोली में फिर हिली धरती, नारायणबगड़-कर्णप्रयाग तक महसूस हुए झटके, तीव्रता 3.7 दर्ज

फिलहाल बी प्राक और दिलनूर की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस सतर्क हो गई है। इस घटना के बाद पंजाब के संगीत जगत में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।