प्रधानमंत्री मोदी का मॉरीशस दौरा: राष्ट्रीय दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

खबर शेयर करें

पोर्ट लुईस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मॉरीशस पहुंचे, जहां उनका सर सीवसागर रामगुलाम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे हैं और बुधवार को आयोजित राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान भारत और मॉरीशस के बीच कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय समझौते भी होने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री मोदी स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे मॉरीशस पहुंचे। हवाई अड्डे पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उप प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  यूसीसी और रजिस्ट्री को पेपरलैस करने के विरोध में अधिवक्ता आज हड़ताल पर, निकलेंगे आक्रोश रैली

मॉरीशस के साथ दोस्ती को और मजबूत करेगा भारत

अपनी यात्रा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मॉरीशस हमारी करीबी समुद्री पड़ोसी और हिंद महासागर का एक महत्वपूर्ण साझेदार है। हम साझा मूल्यों और सांस्कृतिक संबंधों से जुड़े हैं। मेरी यह यात्रा हमारी दोस्ती की नींव को और मजबूत करेगी।”

यह भी पढ़ें 👉  छात्रों के लिए बड़ी राहत...2026-27 से 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा साल में दो बार होगी

भारतीय रक्षा टुकड़ी भी होगी समारोह का हिस्सा

बुधवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय दिवस समारोह में भारतीय नौसेना के एक जहाज और भारतीय रक्षा बलों की टुकड़ी भी शामिल होगी। पीएम मोदी इस दौरान मॉरीशस में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

2015 के बाद पहली मॉरीशस यात्रा

बता दें कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2015 के बाद पहली मॉरीशस यात्रा है। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यूसीसी पोर्टल में होगा सुधार, नोडल अफसरों को मिलेगा विशेष डैशबोर्ड

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने इस यात्रा को लेकर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का हमारे राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होना हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है। यह हमारे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का प्रमाण है।”

प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान मॉरीशस और भारत के बीच व्यापार, रक्षा और सांस्कृतिक सहयोग को और विस्तार देने पर चर्चा होगी।