पिथौरागढ़/अल्मोड़ा। लगातार हो रही बारिश के चलते उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा की कुछ तिथियों में बदलाव किया गया है। प्रशासन ने खराब मौसम को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है।
पिथौरागढ़ में 6 मार्च को होगी परीक्षा
पिथौरागढ़ पुलिस लाइन में 28 फरवरी को आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा अब 6 मार्च 2025 को होगी। एसपी रेखा यादव ने बताया कि अन्य तिथियों की परीक्षाएं यथावत रहेंगी।
अल्मोड़ा में अब 7 मार्च को परीक्षा
अल्मोड़ा में भी बारिश के कारण पुलिस भर्ती परीक्षा टाल दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब यह परीक्षा 7 मार्च को आयोजित की जाएगी।
पौड़ी और बागेश्वर में भी बदलाव
पौड़ी के कंडोलिया मैदान में जलभराव के कारण 28 फरवरी को होने वाली परीक्षा अब 5 मार्च को होगी। वहीं, बागेश्वर में 28 फरवरी और 1 मार्च को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं, जो अब 3 मार्च को आयोजित की जाएंगी।
प्रशासन की अपील
अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे नई तिथियों के अनुसार परीक्षा स्थल पर समय से पहुंचे। किसी भी अपडेट के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट और संबंधित पुलिस कार्यालयों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।