नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म पर फूटा जनआक्रोश, बाजार बंद, सड़कों पर उतरे लोग

खबर शेयर करें

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में नाबालिग बच्ची के साथ बुजुर्ग द्वारा दुष्कर्म की घटना के बाद जनाक्रोश फूट पड़ा। घटना के विरोध में गुरुवार को शहर की सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। तल्लीताल से मल्लीताल तक बाजार पूरी तरह बंद रहे। स्थानीय नागरिकों, विभिन्न संगठनों एवं जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए जुलूस निकाला और आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अक्षय तृतीया पर खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट, यात्रा की तैयारियां पूरी

संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल मौके पर पहुंचीं, वहीं प्रदर्शनकारियों ने कमिश्नरी में पहुंचकर कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा। पूरे नगर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।

पर्यटन सीजन के बीच हुए इस घटनाक्रम से शहर में अफरातफरी मच गई है। रेस्टोरेंट और भोजनालय बंद होने से पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि तल्लीताल व्यापार मंडल द्वारा पर्यटकों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है। एहतियातन नगर के सभी स्कूल और विश्वविद्यालय परिसर बंद रखे गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पिथौरागढ़ से मुरादाबाद जा रही स्कार्पियो नहर में गिरी, एक महिला की मौत, पांच घायल

स्थानीय लोगों में पहले से ही विभिन्न घटनाओं को लेकर आक्रोश था, जिसे हालिया आतंकी घटनाओं ने और भड़का दिया। इसी कारण विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चमोली जिले के आबकारी अधिकारी लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश

पुलिस को मामले की जानकारी देर शाम मिली थी। रात करीब साढ़े आठ बजे बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद घटना की भनक लगते ही बड़ी संख्या में लोग कोतवाली के बाहर एकत्र होने लगे। देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज हो गया।