ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर हादसा: बारिश के चलते कार पर गिरा पत्थर, बाल-बाल बचे यात्री

खबर शेयर करें

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर घट्टूघाड के पास सोमवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। भारी बारिश के दौरान अचानक पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर गिरकर एक कार पर आ गिरा। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी: पुलिस ने जंगल में जुआ खेलते तीन लोगों को पकड़ा

थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ियों से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन ने करीब डेढ़ घंटे तक मार्ग पर यातायात रोके रखा। इस दौरान दो-तीन अन्य वाहनों पर भी पत्थर गिरे, लेकिन किसी को चोट नहीं आई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : प्यार किया, शादी की… फिर कत्ल कर फरार हो गया! रुड़की में दिल दहला देने वाली वारदात

पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और मार्ग को खोलने का कार्य जारी है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि बारिश के दौरान इस मार्ग पर अत्यधिक सतर्कता बरतें।