पंचायत चुनाव 2025 : 22,429 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, 32,580 अब भी मैदान में

खबर शेयर करें

देहरादून: राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं। नामांकन वापसी की तय समयसीमा समाप्त होने के साथ ही अब तस्वीर साफ हो गई है। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 1,361 ग्राम प्रधान, 20,820 ग्राम पंचायत सदस्य, 240 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 8 जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इस तरह कुल 22,429 प्रत्याशी निर्विरोध जीत दर्ज कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में टेबल टेनिस अकादमी का शुभारंभ

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों पर कुल 60,028 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे, जिनमें से 5,019 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए। अब कुल 32,580 प्रत्याशी चुनावी मैदान में शेष हैं, जो राज्य के 11,082 पदों के लिए भाग्य आजमा रहे हैं।

चरणबद्ध आंकड़े इस प्रकार हैं:

  • पहले चरण में 17,829 प्रत्याशी
  • दूसरे चरण में 14,751 प्रत्याशी मैदान में
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: रोडवेज की लंबी दूरी की बसों में छात्रों को किराये में मिलेगी छूट, बोर्ड बैठक में होगा फैसला

सीटवार मुकाबले की स्थिति:

  • जिला पंचायत सदस्य:
    8 निर्विरोध, शेष 350 पदों पर 1,587 उम्मीदवार
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य:
    240 निर्विरोध, शेष 2,732 पदों पर 9,194 उम्मीदवार
  • ग्राम प्रधान:
    1,361 निर्विरोध, शेष 6,119 पदों पर 17,564 उम्मीदवार
  • ग्राम पंचायत सदस्य:
    20,820 निर्विरोध, शेष 1,881 पदों पर 4,235 उम्मीदवार

सचिव गोयल ने कहा कि आयोग चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता और शांति के साथ संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं से लेकर सुरक्षा तक हर पहलू पर निगरानी रखी जा रही है। आयोग ने सभी जिलों के प्रशासन को निर्देशित किया है कि मतदाताओं को बिना भय और दबाव के मतदान का अवसर सुनिश्चित कराया जाए।

You cannot copy content of this page