नैनीताल जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 3 सितंबर को बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

खबर शेयर करें

हल्द्वानी/नैनीताल। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा मंगलवार दोपहर जारी पूर्वानुमान के अनुसार 3 सितंबर (बुधवार) को जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को एक दिन के लिए बंद रखने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यूकेपीएससी लेक्चरर भर्ती: आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू, 613 पदों पर होगी भर्ती

जारी आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र 3 सितंबर को बंद रहेंगे। हालांकि ऐसे आवासीय शैक्षणिक संस्थान, जहाँ पढ़ाई और रहने की सुविधा एक ही परिसर में है, आदेश से बाहर रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव: आरक्षण प्रस्तावों पर तीन हजार से ज्यादा आपत्तियां, सबसे ज्यादा ऊधमसिंह नगर से

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शिक्षकों और विद्यालय स्टाफ को केवल अत्यंत आवश्यक स्थिति में ही बुलाया जाए। दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से विद्यालय न बुलाने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने बताया कि भारी वर्षा के चलते नदियों, नालों और गधेरों में तेज जल प्रवाह तथा संवेदनशील स्थलों पर भूस्खलन की आशंका है। ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेशों का सख्ती से पालन कराने को कहा है।

You cannot copy content of this page