हल्द्वानी: विश्व पर्यावरण दिवस पर आयुक्त दीपक रावत ने किया पौधारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के आयुक्त/सचिव दीपक रावत ने बुधवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने आमजन से प्रकृति की रक्षा हेतु सक्रिय भागीदारी की अपील की।

आयुक्त रावत ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस का मूल उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और उन्हें इसके लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भूकंप के झटके, नेपाल में था केंद्र

उन्होंने बताया कि पूरे कुमाऊँ मंडल में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है और राज्य की हरियाली ही इसकी पहचान है। “शहरी क्षेत्रों में हरियाली बनाए रखना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन ‘अर्बन फॉरेस्ट’ (शहरी वन) विकसित करना अब समय की आवश्यकता है,” उन्होंने कहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: तोताघाटी में पिकअप वाहन खाई में गिरा, देहरादून के तीन युवकों की मौत

आयुक्त ने कहा कि सरकार के साथ आमजन और सिविल सोसाइटी को भी इस अभियान में सहभागी बनना होगा। “अगर पौधा खुद की देखरेख में हो, तो वह बेहतर तरीके से पनपता है,” उन्होंने जोर देते हुए कहा।

आम जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग न करें, कपड़े के थैले अपनाएं और अधिक से अधिक पौधे लगाएं। “प्रत्येक व्यक्ति को इस अवसर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए,” उन्होंने कहा।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश का कहर: बुआखाल-रामनगर एनएच 121 पर कलगड़ी पुल ढहा, दो ब्लॉकों का संपर्क टूटा

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेयी, उपजिलाधिकारी रेखा कोहली, तहसीलदार मनीषा बिष्ट समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।