उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण आज से शुरू, अब तक 21.55 लाख श्रद्धालुओं ने कराया ऑनलाइन पंजीकरण

खबर शेयर करें

देहरादून। चारधाम यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए सरकार ने तीर्थयात्रियों के लिए आज से ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा शुरू कर दी है। हरिद्वार, ऋषिकेश, हरबर्टपुर और विकासनगर में सुबह सात बजे से पंजीकरण काउंटर खोले गए हैं। अब तक ऑनलाइन माध्यम से 21.55 लाख श्रद्धालु अपना पंजीकरण करा चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 20 जून को दस्तक देगा मानसून, प्री-मानसून बारिश से भीग रही वादियां

चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ होगा। इसके बाद दो मई को केदारनाथ तथा चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

सरकार ने तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 60 प्रतिशत ऑनलाइन और 40 प्रतिशत ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की है। ऋषिकेश में 30, हरिद्वार में 20, जबकि हरबर्टपुर और विकासनगर में 15-15 पंजीकरण काउंटर स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर श्रद्धालु अपना यात्रा पंजीकरण कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सरकार लाएगी खुद का टैक्सी एप, चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड पर भी सहमति

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। श्रद्धालुओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ऑफलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, गाड़-गदेरों में जलस्तर बढ़ने का खतरा

अब तक धामवार पंजीकरण आंकड़े इस प्रकार हैं:

  • केदारनाथ: 7,30,951
  • बदरीनाथ: 6,50,184
  • गंगोत्री: 3,82,881
  • यमुनोत्री: 3,51,708
  • हेमकुंड साहिब: 39,185
Ad Ad