उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण आज से शुरू, अब तक 21.55 लाख श्रद्धालुओं ने कराया ऑनलाइन पंजीकरण

खबर शेयर करें

देहरादून। चारधाम यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए सरकार ने तीर्थयात्रियों के लिए आज से ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा शुरू कर दी है। हरिद्वार, ऋषिकेश, हरबर्टपुर और विकासनगर में सुबह सात बजे से पंजीकरण काउंटर खोले गए हैं। अब तक ऑनलाइन माध्यम से 21.55 लाख श्रद्धालु अपना पंजीकरण करा चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: देवखड़ी नाले में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति, 6 घायलों को सुरक्षित निकाला

चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ होगा। इसके बाद दो मई को केदारनाथ तथा चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

सरकार ने तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 60 प्रतिशत ऑनलाइन और 40 प्रतिशत ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की है। ऋषिकेश में 30, हरिद्वार में 20, जबकि हरबर्टपुर और विकासनगर में 15-15 पंजीकरण काउंटर स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर श्रद्धालु अपना यात्रा पंजीकरण कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रदेश में जल्द होंगे पंचायत चुनाव, नहीं बढ़ेगा प्रशासकों का कार्यकाल

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। श्रद्धालुओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ऑफलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत-पाक मैच रद्द, शिखर धवन ने नाम लिया वापस – डब्ल्यूसीएल ने मांगी माफी

अब तक धामवार पंजीकरण आंकड़े इस प्रकार हैं:

  • केदारनाथ: 7,30,951
  • बदरीनाथ: 6,50,184
  • गंगोत्री: 3,82,881
  • यमुनोत्री: 3,51,708
  • हेमकुंड साहिब: 39,185

You cannot copy content of this page