व्हाइट हाउस में लगी ट्रंप की तस्वीर, ओबामा की तस्वीर को हटाया गया

खबर शेयर करें

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वह चर्चित तस्वीर अब व्हाइट हाउस की दीवार पर सजी है, जिसमें वह एक जानलेवा हमले के बाद मुट्ठी बांधे खड़े दिखाई देते हैं। यह तस्वीर उस समय की है जब जुलाई 2024 में पेंसिल्वेनिया के बटलर काउंटी में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर फायरिंग की गई थी। गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई थी, जिसके बाद ट्रंप ने खून से सना चेहरा लिए, आसमान की ओर मुट्ठी तानकर ‘लड़ो, लड़ो, लड़ो’ का नारा दिया था। इस दृश्य की तस्वीर वैश्विक स्तर पर वायरल हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 550 विशेषज्ञ डॉक्टरों को धामी सरकार की बड़ी सौगात, रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष की

अब यही तस्वीर व्हाइट हाउस के स्टेट फ्लोर के फोयर में लगाई गई है, जहां अभी तक पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की आधिकारिक पेंटिंग लगी थी। ओबामा की तस्वीर को अब उसी फोयर की दूसरी दीवार पर शिफ्ट कर दिया गया है, जहां पहले राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की तस्वीर थी। जानकारी के मुताबिक, बुश की तस्वीर को भी जल्द ही स्थानांतरित कर उनके पिता जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश की पेंटिंग के पास लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पुतिन से नाराज ट्रंप, रूस पर 25% टैरिफ लगाने की चेतावनी

परंपरा से हटकर फैसला

व्हाइट हाउस में हाल ही के दो राष्ट्रपतियों की तस्वीरें मुख्य फोयर में लगाई जाती हैं। ट्रंप की इस नई तस्वीर को व्हाइट हाउस ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर भी साझा किया है। विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप की यह छवि 2024 और 2025 के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार में उनकी “संघर्षशील नेता” की छवि को और मजबूती देती है।

यह भी पढ़ें 👉  हूती विद्रोहियों पर अमेरिका का बड़ा हमला, 24 की मौत

गौरतलब है कि 2022 में राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने ओबामा दंपती की मेजबानी कर उनके चित्र का अनावरण किया था। वहीं, ट्रंप ने अपने कार्यकाल में ओबामा की मेजबानी करने से इनकार कर परंपरा से अलग रुख अपनाया था।

अब ट्रंप की यह तस्वीर न केवल व्हाइट हाउस की दीवार पर जगह बना चुकी है, बल्कि अमेरिकी राजनीति में एक नए दौर की शुरुआत का प्रतीक बन गई है।