अब आधार मोबाइल नंबर और पता अपडेट करें सीधे मोबाइल एप से, सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। अब आधार धारक अपने मोबाइल नंबर और पता को अपडेट करने के लिए किसी सेवा केंद्र तक जाने की झंझट से मुक्त हो सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक ऐप आधार पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

UIDAI अधिकारियों के अनुसार, ऐप का ट्रायल तीन सप्ताह पहले शुरू हुआ था और यह पूरी तरह काम करने लगा है। जनवरी में इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा। वर्तमान में यह सुविधा केवल एंड्रॉयड फोन के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  ऑस्ट्रेलिया हनुक्का हमला: आरोपी साजिद अकरम हैदराबाद का मूल निवासी, बेटे के साथ कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल

आधार ऐप डाउनलोड करने के बाद यूज़र को अपने आधार नंबर और बायोमीट्रिक के जरिए लॉगिन करना होगा। इसके बाद वे अपने मोबाइल नंबर और पता को सीधे ऐप के जरिए अपडेट कर सकते हैं। पता अपडेट करने के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें 👉  ओलंपिक हॉकी पदक विजेता वेस पेस का निधन, लिएंडर पेस के पिता थे

हालांकि, नाम, जन्मतिथि और ईमेल अपडेट करने की सुविधा अभी ऐप पर कार्यशील नहीं है और इसके लिए यूज़र को सेवा केंद्र ही जाना होगा। UIDAI ने बताया कि भविष्य में ऐप में ये विकल्प भी सक्रिय कर दिए जाएंगे, जिससे आधार अपडेट प्रक्रिया और सरल और डिजिटल हो जाएगी।