मिड-डे-मील में लापरवाही: पिथौरागढ़ के स्कूलों में पहुंचा एक्सपायरी दूध, अभिभावक भड़के, विभाग जांच में जुटा

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। सीमांत जिले से मिड-डे-मील योजना में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां कई स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को पिलाने के लिए एक्सपायरी दूध भेजा गया है। दूध के पैकेट पर उत्पादन और उपयोग की तिथि में गड़बड़ी देखकर शिक्षक भी हैरान रह गए। मामला सामने आने के बाद विभागीय अधिकारी जांच की बात कर मामले को दबाने में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अमेरिका 2 अप्रैल से लागू करेगा व्यापक टैरिफ, ट्रंप ने इसे बताया ‘मुक्ति दिवस’

जानकारी के मुताबिक, जिले के स्कूलों में करीब 12 हजार विद्यार्थियों को सप्ताह में दो दिन फोर्टिफाइड दूध दिया जाता है। हाल ही में आपूर्ति किए गए दूध के पैकेट पर उत्पादन तिथि 24 सितंबर 2020 और उपयोग की अंतिम तिथि 21 मार्च 2020 अंकित है। यानी उपयोग की अंतिम तिथि उत्पादन तिथि से पहले की है, जो पूरी तरह संदिग्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  दिनेशपुर: नशे में धुत बेटे ने की कुल्हाड़ी से पिता की निर्मम हत्या, वारदात के बाद आरोपी फरार, पुलिस ने दबोचा

शिक्षकों और अभिभावकों ने इसे विद्यार्थियों की सेहत के साथ खिलवाड़ बताया है और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

इस बीच, दूध आपूर्ति करने वाली कंपनी ने इसे प्रिंटिंग की गलती बताया है। जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) तरुण कुमार पंत ने कहा कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है।

You cannot copy content of this page