भीमताल: भीमताल के बोहरकून क्षेत्र में शनिवार सायं एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से भीमताल घूमने आ रहा एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर करीब 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में 24 बच्चे, 02 वयस्क और 01 चालक सहित कुल 27 यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में नैनीताल पुलिस ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Swift Rescue Operation Under SSP’s Direction: दुर्घटना में 02 वयस्क और 16 बच्चे घायल हो गए। पुलिस और राहत टीमों ने सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी भीमताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर रूप से घायल 04 बच्चों को बेहतर जांच और उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल (STH), हल्द्वानी रेफर किया गया है।
रेस्क्यू अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक/सीओ भवाली दीपशिखा अग्रवाल ने किया। मौके पर स्थानीय थाना पुलिस के साथ एसडीआरएफ एवं स्थानीय फायर यूनिट्स की टीमें भी मौजूद रहीं, जिन्होंने समन्वय के साथ राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम दिया। पुलिस की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्रियों की जान बचाई जा सकी।
