नैनीताल: अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी पर सांसद अजय भट्ट गंभीर, स्वास्थ्य सचिव को लिखा पत्र

खबर शेयर करें

नैनीताल। नैनीताल-उधमसिंह नगर से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बीडी पांडे चिकित्सालय में चिकित्सकीय विशेषज्ञों की भारी कमी को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ एवं दूसरे सर्जन की स्थायी नियुक्ति की मांग की है।

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि बीडी पांडे चिकित्सालय में वर्तमान में कोई भी बाल रोग विशेषज्ञ कार्यरत नहीं है, जिससे बच्चों के उपचार में गंभीर परेशानी हो रही है। वहीं, अस्पताल में पूर्व में कार्यरत दो सर्जनों में से एक का स्थानांतरण हो चुका है, जिसके बाद अब केवल एक सर्जन ही ऑपरेशन संबंधी समस्त कार्यभार संभाल रहे हैं। इससे सर्जन पर अत्यधिक कार्यभार आ गया है और आपातकालीन स्थिति में समय पर शल्य चिकित्सा संभव नहीं हो पा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: विधानसभा बजट सत्र आज से, 20 फरवरी को पेश होगा आम बजट, सरकार को घेरेगी कांग्रेस

उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ नैनीताल में प्रतिवर्ष लाखों देशी-विदेशी पर्यटकों का आगमन होता है। ऐसे में चिकित्सालय में पर्याप्त विशेषज्ञों की उपलब्धता अति आवश्यक है, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी समय गुणवत्ता युक्त चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: अब आयुष्मान योजना का लाभ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी, गांवों में ही मिलेगा मुफ्त इलाज

अजय भट्ट ने स्वास्थ्य सचिव से अनुरोध किया है कि जनहित को प्राथमिकता देते हुए बीडी पांडे चिकित्सालय में एक बाल रोग विशेषज्ञ और दो सर्जनों की स्थायी नियुक्ति शीघ्र की जाए, ताकि स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ पर्यटकों को भी समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की कमी के चलते वर्तमान में मरीजों को हल्द्वानी या अन्य दूरस्थ स्थलों का रुख करना पड़ता है, जिससे समय, धन और स्वास्थ्य—तीनों की हानि हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव: आरक्षण प्रस्तावों पर तीन हजार से ज्यादा आपत्तियां, सबसे ज्यादा ऊधमसिंह नगर से