छत्तीसगढ़: नारायणपुर में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 25 से अधिक माओवादी ढेर

खबर शेयर करें

नारायणपुर। अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच बुधवार सुबह से जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में 25 से अधिक माओवादियों के मारे जाने की सूचना है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में किसी वरिष्ठ अधिकारी की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बीड़ी की चिंगारी से बिस्तर में लगी आग, लकवाग्रस्त बुजुर्ग की झुलसकर मौत

मुठभेड़ जाटलूर इलाके में चल रही है, जो माओवाद प्रभावित क्षेत्र माना जाता है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने माओवादियों की एक बड़ी टुकड़ी को घेर लिया है।

एसपी प्रभात कुमार ने जानकारी दी कि माओवादियों के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की संयुक्त टीम ने अबूझमाड़ के अंदरूनी इलाकों में यह विशेष ऑपरेशन शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना को मिला 'निस्तार', पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल हुआ कमीशन

सुरक्षा सूत्रों का मानना है कि यह कार्रवाई माओवादियों के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान बरामद होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  तुर्की को सख्त संदेश: केंद्र सरकार ने इंडिगो को टर्किश एयरलाइंस से लीज समझौता खत्म करने का दिया आदेश

फिलहाल पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट है और ऑपरेशन जारी है। शवों की गिनती और पहचान का कार्य मुठभेड़ समाप्त होने के बाद ही संभव होगा। इस ऑपरेशन को माओवाद विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

Ad Ad