उत्तराखंड: बारिश से हर्षिल घाटी में तेलगाड़ नदी उफान पर, बाजार और गांव खाली कराए गए

खबर शेयर करें

गंगोत्री घाटी। धराली के बाद हर्षिल में रविवार शाम को तेलगाड़ नदी अचानक उफान पर आ गई। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन पूरे बाजार और गांव को खाली कराया। लगातार हो रही भारी बारिश से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल में बारिश का कहर: कुल्लू की पार्वती घाटी में डैम टूटा, कई वाहन बहे...देखें खौफनाक वीडियो

स्थानीय लोगों का कहना है कि तेलगाड़ में लगातार बड़े-बड़े बोल्डर आने से भागीरथी नदी का प्रवाह अवरुद्ध होने और झील का जलस्तर बढ़ने का खतरा बना हुआ है। दोपहर बाद तेज बारिश के कारण नदी का पानी गंगोत्री हाईवे पर जमा मलबे की ओर बहने लगा। इस दौरान कई बार पानी और मलबे की धाराएं आर्मी कैंप व भागीरथी नदी की ओर जाती देखी गईं।

यह भी पढ़ें 👉  26 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सहकारिता कार्यक्रम में लेंगे भाग

प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत नदी किनारे स्थित होटलों, आवासीय भवनों, जीएमवीएन गेस्ट हाउस और पुलिस थाने को खाली करा दिया है। उधर, स्थानीय लोग बता रहे हैं कि धराली क्षेत्र में खीरगंगा का मलबा लगातार बहकर आता रहा, जबकि तेलगाड़ में फंसे बोल्डर और मलबा अब नीचे की ओर सरकने लगे हैं, जिससे खतरा और अधिक बढ़ गया है।

You cannot copy content of this page