उत्तराखंड: बारिश से हर्षिल घाटी में तेलगाड़ नदी उफान पर, बाजार और गांव खाली कराए गए

खबर शेयर करें

गंगोत्री घाटी। धराली के बाद हर्षिल में रविवार शाम को तेलगाड़ नदी अचानक उफान पर आ गई। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन पूरे बाजार और गांव को खाली कराया। लगातार हो रही भारी बारिश से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड ने आपदा क्षति पूर्ति को केंद्र से मांगी 5702 करोड़ की विशेष सहायता

स्थानीय लोगों का कहना है कि तेलगाड़ में लगातार बड़े-बड़े बोल्डर आने से भागीरथी नदी का प्रवाह अवरुद्ध होने और झील का जलस्तर बढ़ने का खतरा बना हुआ है। दोपहर बाद तेज बारिश के कारण नदी का पानी गंगोत्री हाईवे पर जमा मलबे की ओर बहने लगा। इस दौरान कई बार पानी और मलबे की धाराएं आर्मी कैंप व भागीरथी नदी की ओर जाती देखी गईं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: पार्किंग शुल्क का विवाद बना जानलेवा...कार से कुचलकर पार्किंग मैनेजर की हत्या, हरियाणा के दो पर्यटक फरार

प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत नदी किनारे स्थित होटलों, आवासीय भवनों, जीएमवीएन गेस्ट हाउस और पुलिस थाने को खाली करा दिया है। उधर, स्थानीय लोग बता रहे हैं कि धराली क्षेत्र में खीरगंगा का मलबा लगातार बहकर आता रहा, जबकि तेलगाड़ में फंसे बोल्डर और मलबा अब नीचे की ओर सरकने लगे हैं, जिससे खतरा और अधिक बढ़ गया है।