रामनगर: इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, कनाडा से मालधनचौड़ पहुंचकर युवती ने की शादी, कोतवाली में चार घंटे हंगामा

खबर शेयर करें

रामनगर (नैनीताल)। सोशल मीडिया के जरिये पनपा प्रेम एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। कनाडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही 19 वर्षीय युवती इंस्टाग्राम पर हुए प्रेम के चलते उत्तराखंड के मालधनचौड़ पहुंच गई और 23 वर्षीय युवक से मंदिर में शादी रचा ली। मामला तब तूल पकड़ गया जब युवती के तेलंगाना स्थित हैदराबाद निवासी परिजन पुलिस के साथ उसे ढूंढते हुए मालधनचौड़ पहुंचे। सोमवार को रामनगर कोतवाली में इस मामले को लेकर चार घंटे तक जमकर हंगामा हुआ।

इंस्टाग्राम बना रिश्ते की डोर

मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली युवती के पिता इंजीनियर और मां प्रोफेसर हैं। युवती कनाडा में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान मालधनचौड़ निवासी युवक से हुई। युवक केवल 12वीं पास है और रुड़की में रहकर आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहा है। उसके पिता सेना में कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  National Games: महाराष्ट्र ने जिमनास्टिक में किया शानदार प्रदर्शन, कई स्वर्ण पदक जीते

घर से भागकर की शादी

बताया गया कि युवती कुछ समय पूर्व भारत लौटी थी और 10 जुलाई को बिना बताए घर से निकल गई। परिजनों ने हैदराबाद में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस को पता चला कि युवती रुड़की और फिर मालधनचौड़ पहुंची है। पहले दोनों रुड़की में कोर्ट मैरिज करना चाहते थे, लेकिन युवक का पता मालधनचौड़ का होने के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इसके बाद उन्होंने रविवार को मालधनचौड़ आकर सोमवार सुबह मंदिर में शादी कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान! पार्टी बुकिंग से लेकर बेहतर इलाज के ऑफर कर देंगे खाता खाली...ये जरूरी सलाह

पुलिस थाने में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

शादी की जानकारी परिजनों को लगते ही वे हैदराबाद पुलिस के साथ मालधनचौड़ पहुंचे और स्थानीय पुलिस की मदद से युवती व युवक को रामनगर कोतवाली लाया गया। कोतवाली में परिजनों ने युवती को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रही। चार घंटे तक कोतवाली में तनावपूर्ण माहौल बना रहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चयन की उलटी गिनती शुरू, कई दिग्गजों के नाम चर्चा में, 1 जुलाई को हो सकता है चुनाव

दोनों बालिग, पुलिस ने कराई वार्ता

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि दोनों वयस्क हैं और उन्होंने अपनी मर्जी से मंदिर में विवाह किया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच शांति व संवाद स्थापित कराने का प्रयास किया। फिलहाल युवती के माता-पिता युवक के परिजनों के साथ मालधनचौड़ में ही ठहरे हुए हैं।

पुलिस की निगरानी जारी

एसएसआई मनोज नयाल के मुताबिक, फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों पर नजर बनाए हुए है ताकि किसी भी प्रकार की कानूनी या सामाजिक स्थिति उत्पन्न न हो।

You cannot copy content of this page