लालकुआं: कर्ज़ और आर्थिक तंगी से परेशान दंपत्ति ने दी जान, अलग-अलग कमरों में लटके मिले शव

खबर शेयर करें

लालकुआं। हल्दूचौड़ क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। प्रतिष्ठित व्यवसायी दुमका ट्रेडर्स के स्वामी रमेश दुमका (65) और उनकी पत्नी कमला दुमका (50) ने मंगलवार देर रात अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दंपत्ति के शव घर की प्रथम मंजिल पर बने अलग-अलग कमरों में पंखे से लटके हुए मिले।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक आज...उपनल कर्मियों को मिल सकती है राहत, नियमितीकरण पर सरकार बना रही नया फार्मूला

बुधवार सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य ऊपर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों शवों को नीचे उतारा और कमरे की जांच की।

यह भी पढ़ें 👉  ऊधमसिंह नगर में टैक्स माफियाओं का सरकारी खजाने पर डाका, विभागीय अफसर की भूमिका संदिग्ध

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, रमेश दुमका लंबे समय से आर्थिक तंगी और कर्ज़ से जूझ रहे थे। बताया जा रहा है कि लगातार बढ़ते आर्थिक दबाव और मानसिक तनाव के चलते दंपत्ति ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: नेपाल से आ रहे व्यक्ति के पास से विस्फोटक बरामद, एसएसबी ने चेकिंग के दौरान पकड़ा

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार से पूछताछ की जा रही है। इस घटना से पूरे हल्दूचौड़ और लालकुआं क्षेत्र में शोक और सदमे का माहौल है।

You cannot copy content of this page