लालकुआं: कर्ज़ और आर्थिक तंगी से परेशान दंपत्ति ने दी जान, अलग-अलग कमरों में लटके मिले शव

खबर शेयर करें

लालकुआं। हल्दूचौड़ क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। प्रतिष्ठित व्यवसायी दुमका ट्रेडर्स के स्वामी रमेश दुमका (65) और उनकी पत्नी कमला दुमका (50) ने मंगलवार देर रात अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दंपत्ति के शव घर की प्रथम मंजिल पर बने अलग-अलग कमरों में पंखे से लटके हुए मिले।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रदेश में जल्द होंगे पंचायत चुनाव, नहीं बढ़ेगा प्रशासकों का कार्यकाल

बुधवार सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य ऊपर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों शवों को नीचे उतारा और कमरे की जांच की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: स्वास्थ्य सेवाओं में नवाचार और उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. आर. राजेश कुमार को पीआरएसआई राष्ट्रीय सम्मान

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, रमेश दुमका लंबे समय से आर्थिक तंगी और कर्ज़ से जूझ रहे थे। बताया जा रहा है कि लगातार बढ़ते आर्थिक दबाव और मानसिक तनाव के चलते दंपत्ति ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर तक बढ़ाई, अगले सत्र से व्यवस्था समाप्त

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार से पूछताछ की जा रही है। इस घटना से पूरे हल्दूचौड़ और लालकुआं क्षेत्र में शोक और सदमे का माहौल है।