खटीमा: दवा लेने निकली विवाहिता ने नदी में कूदकर दी जान, एनडीआरएफ की तलाश जारी

खबर शेयर करें

खटीमा। खटीमा क्षेत्र में मंगलवार को एक विवाहिता ने अज्ञात कारणों से हल्दी देवहा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। देर शाम तक एनडीआरएफ टीम ने महिला की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

जानकारी के अनुसार, यूपी के थाना न्यूरिया, ग्राम भिंडरा निवासी रोशनी (20) पुत्री जेबलाल मंगलवार को अपनी छोटी बहन चांदनी के साथ दवा लेने मझोला बाजार आई थी। दवा खरीदने के बाद वह बहन को बाजार में छोड़कर हल्दी देवहा फीडर 30 के पास पहुंची। वहां उसने एक अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल लेकर किसी से बात की और बातचीत खत्म होते ही देवहा पुल से नदी में छलांग लगा दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

राहगीरों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन पुल के नीचे गहरे कुंड में वह डूब गई, जबकि नदी का जलस्तर कम था। रोशनी की शादी एक वर्ष पूर्व यूपी के शाहजहांपुर जनपद के ग्राम देवकली निवासी सुदेश कुमार से हुई थी। रक्षाबंधन पर सोमवार को उसका भाई दुर्गेश उसे मायके लाया था।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-रुड़की में जीएसटी चोरी का बड़ा खुलासा, 14 फर्मों पर छापा, 2.31 करोड़ की वसूली

घटना के बाद पुलिस व आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचे। चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट और 31 बटालियन एनडीआरएफ टीम के एसआई सुभाष चंद राणा के नेतृत्व में देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन शव का पता नहीं चल सका।
मृतका अपने पीछे पिता जेबलाल, माता राजश्री, दो बहनें और दो भाई दुर्गेश व जितेंद्र को रोता-बिलखता छोड़ गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।