खटीमा: दवा लेने निकली विवाहिता ने नदी में कूदकर दी जान, एनडीआरएफ की तलाश जारी

खबर शेयर करें

खटीमा। खटीमा क्षेत्र में मंगलवार को एक विवाहिता ने अज्ञात कारणों से हल्दी देवहा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। देर शाम तक एनडीआरएफ टीम ने महिला की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

जानकारी के अनुसार, यूपी के थाना न्यूरिया, ग्राम भिंडरा निवासी रोशनी (20) पुत्री जेबलाल मंगलवार को अपनी छोटी बहन चांदनी के साथ दवा लेने मझोला बाजार आई थी। दवा खरीदने के बाद वह बहन को बाजार में छोड़कर हल्दी देवहा फीडर 30 के पास पहुंची। वहां उसने एक अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल लेकर किसी से बात की और बातचीत खत्म होते ही देवहा पुल से नदी में छलांग लगा दी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: 49 नशे के इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया युवक दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 14 साल की सजा

राहगीरों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन पुल के नीचे गहरे कुंड में वह डूब गई, जबकि नदी का जलस्तर कम था। रोशनी की शादी एक वर्ष पूर्व यूपी के शाहजहांपुर जनपद के ग्राम देवकली निवासी सुदेश कुमार से हुई थी। रक्षाबंधन पर सोमवार को उसका भाई दुर्गेश उसे मायके लाया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चारधाम यात्रा मार्गों पर ‘आज से थोड़ा कम’ अभियान शुरू, स्वास्थ्यवर्धक भोजन पर जोर

घटना के बाद पुलिस व आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचे। चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट और 31 बटालियन एनडीआरएफ टीम के एसआई सुभाष चंद राणा के नेतृत्व में देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन शव का पता नहीं चल सका।
मृतका अपने पीछे पिता जेबलाल, माता राजश्री, दो बहनें और दो भाई दुर्गेश व जितेंद्र को रोता-बिलखता छोड़ गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।

You cannot copy content of this page