पंजाब में AAP सरकार के तीन साल पूरे, केजरीवाल बोले- अगले 5 साल भी भगवंत मान ही रहेंगे मुख्यमंत्री

खबर शेयर करें

अमृतसर। पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार को आज तीन साल पूरे हो गए। इस मौके पर AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दरबार साहिब में नतमस्तक होकर गुरुओं का आशीर्वाद लिया।

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, “भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे और अगले पांच साल भी वही मुख्यमंत्री रहेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में न्याय, गरीबों की सेवा, नशे और भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए हमारी सरकार पूरी ताकत से काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली-एनसीआर में फिर कोरोना की दस्तक, गुरुग्राम में दो नए केस, कई राज्यों में अलर्ट जारी

CM भगवंत मान बोले- ‘52 हजार नौकरियां दीं, भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी’

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में भ्रष्टाचार और नशे के खिलाफ मुहिम जारी है। सरकार बनने के बाद से अब तक 52 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि AAP की गारंटियों को पूरा करने और ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आज छह घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, 30 हजार उपभोक्ता होंगे परेशान, ये इलाके रहेंगे प्रभावित

केजरीवाल 10 दिन की विपश्यना के बाद पहुंचे पंजाब

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल पिछले 10 दिन से होशियारपुर में विपश्यना साधना कर रहे थे। बीते दिन ही वह अमृतसर पहुंचे, जहां उन्होंने AAP के पूर्व मंत्री इंद्रबीर निज्जर से मुलाकात भी की।

यह भी पढ़ें 👉  बठिंडा: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

AAP सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष ने सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए हैं, जबकि AAP अपनी उपलब्धियों को गिनाकर आगामी चुनाव की तैयारी में जुटी है।

You cannot copy content of this page