50 मीटर में रजत, 100 मीटर में कांस्य पदक जीतकर बढ़ाया हल्द्वानी का मान
हल्द्वानी। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, हल्द्वानी में रविवार को आयोजित 5th स्टेट फिनस्विमिंग चैंपियनशिप 2025 में प्रतिभाशाली तैराकों ने जलक्रीड़ा में अपना उत्कृष्ट कौशल प्रदर्शित किया। राज्यभर से आए दर्जनों खिलाड़ियों के बीच हुई इस प्रतिस्पर्धा में आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ लर्निंग, हल्द्वानी के कक्षा 7 ‘C’ के छात्र कौस्तुभ भट्ट ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया।
कौस्तुभ ने 50 मीटर स्पर्धा में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक (सिल्वर मेडल) तथा 100 मीटर स्पर्धा में तृतीय स्थान हासिल कर कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) अपने नाम किया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें आगामी राष्ट्रीय फिनस्विमिंग चैंपियनशिप के लिए चयनित किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ी अब उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर अंडरवाटर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के ऑब्जर्वर ए.के. पंडित, हरियाणा अंडरवाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र रंधावा, उत्तराखंड फिनस्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल दीप महल तथा महासचिव लेफ्टिनेंट रेहान सिद्दीकी उपस्थित रहे।
संघ के पदाधिकारियों ने सभी पदक विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कौस्तुभ भट्ट की इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय परिवार बल्कि हल्द्वानी शहर का भी गौरव बढ़ा है।