राज्य फिनस्विमिंग चैंपियनशिप में कौस्तुभ भट्ट ने लहराया परचम, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

खबर शेयर करें

50 मीटर में रजत, 100 मीटर में कांस्य पदक जीतकर बढ़ाया हल्द्वानी का मान

हल्द्वानी। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, हल्द्वानी में रविवार को आयोजित 5th स्टेट फिनस्विमिंग चैंपियनशिप 2025 में प्रतिभाशाली तैराकों ने जलक्रीड़ा में अपना उत्कृष्ट कौशल प्रदर्शित किया। राज्यभर से आए दर्जनों खिलाड़ियों के बीच हुई इस प्रतिस्पर्धा में आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ लर्निंग, हल्द्वानी के कक्षा 7 ‘C’ के छात्र कौस्तुभ भट्ट ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मिली जमानत

कौस्तुभ ने 50 मीटर स्पर्धा में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक (सिल्वर मेडल) तथा 100 मीटर स्पर्धा में तृतीय स्थान हासिल कर कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) अपने नाम किया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें आगामी राष्ट्रीय फिनस्विमिंग चैंपियनशिप के लिए चयनित किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ी अब उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: आयुर्वेदिक चिकित्सालय की बदहाल स्थिति पर सामाजिक कार्यकर्ता ने उठाई आवाज

इस अवसर पर अंडरवाटर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के ऑब्जर्वर ए.के. पंडित, हरियाणा अंडरवाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र रंधावा, उत्तराखंड फिनस्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल दीप महल तथा महासचिव लेफ्टिनेंट रेहान सिद्दीकी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कैलिफोर्निया जंगल में 'गिफोर्ड फायर' का कहर: 82,000 एकड़ राख, 870 इमारतें खतरे में

संघ के पदाधिकारियों ने सभी पदक विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कौस्तुभ भट्ट की इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय परिवार बल्कि हल्द्वानी शहर का भी गौरव बढ़ा है।

You cannot copy content of this page