15 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे जेपी नड्डा, एम्स ऋषिकेश के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

खबर शेयर करें

देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 15 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगे। इस दौरान वह एम्स ऋषिकेश के पांचवें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और नवदीक्षित डॉक्टरों को डिग्री प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रदेश में नई शराब दुकानों पर रोक, मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश

भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि नड्डा के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से बातचीत कर प्रदेशवासियों की ओर से उनका अभिनंदन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंद्यारानी देवी का ऐतिहासिक प्रदर्शन, राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण के साथ नया रिकॉर्ड

प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि दीक्षांत समारोह में जेपी नड्डा देशभर से आए चिकित्सा विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे और चिकित्सा क्षेत्र में नए डॉक्टरों को प्रेरित करेंगे।

महेंद्र भट्ट ने बताया कि उन्होंने जेपी नड्डा का आभार जताया है कि उन्होंने उन्हें उद्योग संबंधी संसदीय समिति के अध्ययन दौरे में शामिल होने की अनुमति दी। भट्ट इस दौरान आसाम, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पटाखा बनाने की सामग्री में विस्फोट से कमरे की छत उड़ी, एक गंभीर रूप से घायल