ऑस्कर में भारत की शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ रह गई पीछे, ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ ने जीता अवॉर्ड

खबर शेयर करें

लॉस एंजिल्स। 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर) में भारत की ओर से नामांकित शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ पुरस्कार जीतने से चूक गई। बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में डच फिल्म निर्माता विक्टोरिया वार्मरडैम की फिल्म ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ ने बाजी मार ली।

प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा के को-प्रोडक्शन में बनी ‘अनुजा’ का निर्देशन एडम जे ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई ने किया था। इस फिल्म की टक्कर ‘ए लीन’, ‘द लास्ट रेंजर’ और ‘द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंस’ से थी, लेकिन अंततः ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ विजेता बनी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, दुकानों में घुसा पानी, व्यापारियों में आक्रोश

कहानी और निर्माण

‘अनुजा’ एक नौ साल की बच्ची की मार्मिक कहानी है, जिसे अपनी बहन के साथ शिक्षा और फैक्टरी में काम करने के बीच एक कठिन निर्णय लेना पड़ता है। फिल्म में सजदा पठान और अनन्या शानबाग मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्माण सलाम बालक ट्रस्ट (एसबीटी) के सहयोग से किया गया, जिसे फिल्म निर्माता मीरा नायर के परिवार ने स्थापित किया था।

यह भी पढ़ें 👉  चट्टान दरकने से नैनीताल-भवाली मार्ग बंद, मस्जिद तिराहे पर रोके गए वाहन

ऑस्कर समारोह का आयोजन

97वें ऑस्कर समारोह का आयोजन 2 मार्च 2025 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया गया, जिसका भारत में प्रसारण 3 मार्च को सुबह 5.30 बजे से शुरू हुआ। इस बार के अवॉर्ड समारोह की मेजबानी कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आज से शिक्षकों का चॉकडाउन हड़ताल का ऐलान, 45 हजार छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ठप होने के आसार

हालांकि, ‘अनुजा’ पुरस्कार जीतने में सफल नहीं हो सकी, लेकिन इसकी नामांकन तक की यात्रा भारतीय सिनेमा के लिए गर्व की बात है।

You cannot copy content of this page