महिला क्रिकेट में भारत ने रचा इतिहास, श्रीलंका का 5-0 से सूपड़ा साफ, हरमनप्रीत की कप्तानी पारी बनी जीत की नींव

खबर शेयर करें

तिरुवनंतपुरम: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने घरेलू मैदान पर नया इतिहास रच दिया है। पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 15 रन से हराकर भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली। यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम ने घर में किसी टीम को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत लड़खड़ाती रही, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभालते हुए जिम्मेदारी भरी पारी खेली। हरमनप्रीत ने 43 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाए। उनके साथ अमनजोत कौर ने अहम योगदान दिया। अंत में अरुंधति रेड्डी की तूफानी नाबाद 27 रन की पारी से भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 175 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें 👉  पटना में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख की रिश्वत लेते एनएचएआई के जीएम गिरफ्तार

176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को कप्तान चामरी अट्टापट्टू के जल्दी आउट होने से बड़ा झटका लगा। इसके बावजूद हसिनी परेरा और इमिशा दुलानी ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए मुकाबले में जान डाली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी हुई, लेकिन इनके आउट होते ही श्रीलंकाई पारी दबाव में आ गई।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरे दिन भी कुलगाम में आतंकियों से भीषण मुठभेड़, अब तक तीन ढेर, 2025 का सबसे बड़ा ऑपरेशन

भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद लगातार विकेट झटकते हुए श्रीलंका को 20 ओवर में सात विकेट पर 160 रन तक ही सीमित कर दिया। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी और अमनजोत कौर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें 👉  बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा: ट्रैक्टर-टैंकर की भिड़ंत में 8 श्रद्धालुओं की मौत, 45 घायल

इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने न सिर्फ सीरीज पर कब्जा जमाया, बल्कि घरेलू क्रिकेट में अपनी बादशाहत का भी दमदार संदेश दे दिया है।