प्रयागराज: महाकुंभ में फिर बड़ा अग्निकांड, 22 टेंट जलकर राख

खबर शेयर करें

दमकल कर्मियों ने समय रहते पाया आग पर काबू, कोई जनहानि नहीं

प्रयागराज। महाकुंभ मेले में शुक्रवार को एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई। आग सेक्टर 18 के शंकराचार्य मार्ग के पास एक शिविर में लगी। फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।

खाक चौक थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेश चतुर्वेदी ने बताया कि ओल्ड जीटी रोड स्थित तुलसी चौराहे के समीप एक शिविर में अचानक आग लग गई थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। आग की ऊंची लपटों के बावजूद त्वरित कार्रवाई के कारण बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरे दिन भी कुलगाम में आतंकियों से भीषण मुठभेड़, अब तक तीन ढेर, 2025 का सबसे बड़ा ऑपरेशन

22 टेंट जलकर हुए राख, कोई जनहानि नहीं

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अग्निकांड में लगभग 22 टेंट पूरी तरह से जलकर राख हो गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे और हालात पर निगरानी रखते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रो. डॉ. पंकज सिंह बने हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य

कारणों की जांच जारी

प्रशासन के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए शिविर संचालकों को सतर्क किया गया है।

दूसरी घटना से बढ़ी चिंता

महाकुंभ मेले में यह आग लगने की दूसरी घटना है। इससे पहले पिछले महीने भी टेंटों में आग लग गई थी, जिसमें सिलेंडर फटने को वजह बताया गया था। प्रशासन ने इस बार भी जांच के आदेश दिए हैं ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मजाक बना खून-खराबे की वजह...‘मोटी’ कहने पर भड़की पड़ोसन, चाकू घोंपकर उतारा गुस्सा

मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की असावधानी न बरतें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।

You cannot copy content of this page