‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने गिनाईं 2025 की उपलब्धियां, बोले- देश ने सुरक्षा, खेल, विज्ञान और संस्कृति में रचा नया इतिहास

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में वर्ष 2025 की उपलब्धियों और ऐतिहासिक क्षणों को याद करते हुए कहा कि यह साल हर भारतीय के लिए गर्व से भरा रहा। राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा वर्ष यादों, सफलताओं और देश को एक सूत्र में बांधने वाले पलों से भरा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि 2025 ने भारत को सुरक्षा से लेकर खेल, विज्ञान, अंतरिक्ष और वैश्विक मंचों पर अपनी मजबूत पहचान दिलाई। उन्होंने कहा कि इस साल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक बना। दुनिया ने देख लिया कि आज का भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता। इस अभियान के दौरान देशभर से राष्ट्रप्रेम और समर्पण की प्रेरक तस्वीरें सामने आईं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद तनाव, 1984 के बाद पहली बार हिंसा की चपेट में आया शहर

प्रधानमंत्री ने ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने का भी जिक्र किया और बताया कि ‘हैशटैग वंदे मातरम 150’ अभियान में देशवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार साझा किए।

खेल जगत को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि 2025 भारत के लिए ऐतिहासिक रहा। पुरुष क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती, जबकि महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार विश्व कप अपने नाम किया। इसके अलावा भारत की बेटियों ने ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर नया इतिहास रचा। एशिया कप में भी तिरंगा शान से लहराया, वहीं पैरा एथलीटों ने विश्व चैंपियनशिप में कई पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया।

यह भी पढ़ें 👉  कठुआ में दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने 4-5 आतंकियों को घेरा

विज्ञान और अंतरिक्ष क्षेत्र की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बने, जो देश के लिए गर्व का क्षण है।

पर्यावरण संरक्षण पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2025 में वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय काम हुआ और भारत में चीतों की संख्या 30 से अधिक हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली-एनसीआर को नए साल का तोहफा, मेट्रो फेज-5ए को कैबिनेट की मंजूरी, 13 नए स्टेशन बनेंगे

आस्था और संस्कृति की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष की शुरुआत में प्रयागराज महाकुंभ ने पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया, वहीं साल के अंत में अयोध्या में राम मंदिर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम हर भारतीय के लिए गर्व का विषय बना। उन्होंने स्वदेशी के प्रति बढ़ते रुझान की भी सराहना की।

अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने कहा कि 2025 ने भारत को और अधिक आत्मविश्वास दिया है और अब देश 2026 में नई उम्मीदों और नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।